डा. गरिमा राजिमवाले के खिलाफ छत्तीसगढ़ मेडिकल कौंसिल में दी गयी लिखित शिकायत आधारहीन है , उनपर बिना MD रेडियोलॉजी डिग्री के अपने नाम के आगे...
डा. गरिमा राजिमवाले के खिलाफ छत्तीसगढ़ मेडिकल कौंसिल में दी गयी लिखित शिकायत आधारहीन है , उनपर बिना MD रेडियोलॉजी डिग्री के अपने नाम के आगे पर MD रेडियोलॉजी पद का प्रयोग करने की शिकायत की गयी है जिस पर डॉ श्रीकांत राजिमवाले ने बिना तथ्यों के उन पर आरोप लगाने की बात कही और इसके सबूत के तौर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ मेडिकल कौंसिल के पंजीकृत सर्टिफिकेट एवम तथ्यों को पेश किया और दावा किया की उनकी बेटी डा. गरिमा राजिमवाले के पास MD रेडियोलॉजी की वैध डिग्री है उन्होंने दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज वर्धा से डिग्री प्राप्त किया है . जिसका उनके पास दस्तावेज मौजूद है जिसको को उन्होंने हमारे समक्ष प्रेषित किया है
बता दे कि डॉ गरिमा राजिमवाले के खिलाफ छत्तीसगढ़ मेडिकल कौंसिल में की गयी शिकायत पूरी तरह से आधारहीन है जो आरोप लगाया है की उनके पास केवल MBBS डिग्री है लेकिन अपने नाम के आगे बिना डिग्री के MD रेडियोलॉजी काम कर रही है.उनका कही पर भी MD रेडियोलाजी का पंजीकृत डिग्री नही है ऐसा बेहद गंभीर आरोप लगाया जा रहा है जो बेबुनियाद है
No comments