फ्रांस ने कट्टरवाद के खिलाफ जो जंग शुरू की है , उसका असर पूरी दुनिया पर दिखाई देने लगा है. कई देशों में हुए प्रदर्शनों के बाद अब हमलों का ...
फ्रांस ने कट्टरवाद के खिलाफ जो जंग शुरू की है, उसका असर पूरी दुनिया पर दिखाई देने लगा है. कई देशों में हुए प्रदर्शनों के बाद अब हमलों का सिलसिला तेज हो गया है. ताजा मामला ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना का है, यहां एक धार्मिक स्थल के पास आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 1 महिला सहित 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है. वहीं, पुलिस एक हमलावर को मार गिराने में सफल रही है, जबकि दूसरा हमलावर मौके से फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया.
ऑस्ट्रिया के सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, कल रात करीब 8 बजे दो बंदूकधारियों ने शहर के सेंट्रल स्वीडन प्लाट्ज स्क्वेयर के पास यहूदी उपासनागृह के करीब हमला किया. दोनों हमलावर हथियारों से लैस थे और अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे. फिलहाल 2 लोगों के मरने की बात कही जा रही है, लेकिन प्रवक्ता के अनुसार मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
No comments