नई दिल्ली। नए साल का आगाज होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। नए साल 2021 के आगमन से पहले ही छुट्टियों की नई लिस्ट जारी हो चुकी है। ऐसे मे...
नई दिल्ली। नए साल का आगाज होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। नए साल 2021 के आगमन से पहले ही छुट्टियों की नई लिस्ट जारी हो चुकी है। ऐसे में अगर आपको नए साल के पहले महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो बता दें कि जनवरी में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे।
आरबीआई निदेर्शों के अनुसार बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। बता दें कि अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां अलग-अलग हैं, ऐसे में जरूरी नहीं है कि आपके राज्य में 16 दिन बैंकों की छुट्टियां होगी। हम आपको यहां छुट्टियों की पूरी लिस्ट बता रहे हैं।
राष्ट्रीय अवकाश
1 जनवरी- न्यू ईयर डे
3 जनवरी- रविवार
9 जनवरी- दूसरा शनिवार
10 जनवरी- रविवार
17 जनवरी- रविवार
23 जनवरी- चौथा शनिवार
24 जनवरी- रविवार
26 जनवरी- गणतंत्र दिवस
31 जनवरी- रविवार
क्षेत्रीय अवकाश
2 जनवरी- न्यू ईयर सेलीब्रेशन- मिजोरम
14 जनवरी- मकर संक्रांति- गुजरात, तमिलनाडु, सिक्किम और तेलंगाना
15 जनवरी- थरिुवल्लुवर डे/माघ बीहू और टूसू पूजा- तमिलनाडु और असम
16 जनवरी- उझावर थिरूनल- मिजोरम
23 जनवरी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती- त्रिपुरा
25 जनवरी- मोइनू इरात्पा- मणिपुर
No comments