बेमेतरा। जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम बेमेतरा को सामाजिक कार्यकर्ताओं व परिजनों के द्वारा बताया गया की पेशेंट दिव्यांग साहू, कोविड-19 , क्वारे...
बेमेतरा। जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम बेमेतरा को सामाजिक कार्यकर्ताओं व परिजनों के द्वारा बताया गया की पेशेंट दिव्यांग साहू, कोविड-19 , क्वारेंटाइन सेंटर जो जिला चिकित्सालय बेमेतरा में एडमिट है, जो काफी सीरियस है उसे रक्त की आवश्यकता है। तब तत्काल पुलिस ब्लड डोनर्स ग्रुप एडमिन के माध्यम से संपर्क कर पुलिस जनमित्र गजाधर साहू, साजा निवासी आईएमसी दुकान संचालक जिनका ब्लड ग्रुप -बी पॉजिटिव था ने तत्काल जिला चिकित्सालय बेमेतरा बुलाकर रक्तदान कराया गया व मरीज की जान बचाई जा सकी जान।
No comments