रायपुर। कल से नये साल का आगमन हो रहा है अगर नया साल हो रहा है तो नए साल का जश्न होना भी लाजमी है। वहीं, कुछ लोग तो नए साल की पार्टी का प्ला...
रायपुर। कल से नये साल का आगमन हो रहा है अगर नया साल हो रहा है तो नए साल का जश्न होना भी लाजमी है। वहीं, कुछ लोग तो नए साल की पार्टी का प्लान भी करने लग गए हैं, जिसमें ड्रिंक यानी एल्कोहोल का भी इंतजाम भी होगा। वहीं, इसके बाद भी कई ऐसे मौके आएंगे, जब आपको पार्टी में मस्ती करनी होगी, लेकिन इसके पहले आप जान लीजिए कि आखिर ड्राई डे कब कब है… ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि अगले साल किस-किस दिन ड्राई डे है, जिससे आप अपनी पार्टी का प्लान भी उसी के हिसाब से कर सकें…।
14 जनवरी- मकर संक्रांति
26 जनवरी- गणतंत्र दिवस
30 जनवरी- शहीद दिवस
फरवरी
19 फरवरी- महावीर जयंती
27 फरवरी- गुरु नानक जयंती
मार्च
8 मार्च- स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
11 मार्च- महा शिवरात्रि
29 मार्च- होली
अप्रैल
2 अप्रैल- गुड फ्राइडे
14 अप्रैल- अम्बेडकर जयंती
21 अप्रैल- राम नवमी
25 अप्रैल- महावीर जयंती
मई
1 मई- महाराष्ट्र डे
12 मई- ईद-उल-फितर
13 मई- ईद-उल-फितर
जुलाई
24 जुलाई- गुरु पूर्णिमा
अगस्त
10 अगस्त- मुहर्रम
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
30 अगस्त- जन्माष्टमी
सितंबर
10 सितंबर गणेश चतुर्थी
19 सितंबर- अनंत चतुर्दशी (महाराष्ट्र)
No comments