रायपुर। वास्तु के मुताबिक घर में गणेश जी की बैठे हुए मुद्रा की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है.लेकिन अगर दफ्तर में गणेश जी की प्रतिमा या मूर...
रायपुर। वास्तु के मुताबिक घर में गणेश जी की बैठे हुए मुद्रा की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है.लेकिन अगर दफ्तर में गणेश जी की प्रतिमा या मूर्ति लगाना हो तो ध्यान रखें कि खड़े मुद्रा में ही गणपति रखें. ऐसा करना शुभ होता है. लेकिन खास बात ये है गणपति भगवान के दोनों पैर जमीन को धू रहे हों. ऐसी मूर्तियों से सफलता और स्थिरता मिलती है.
घर में आप सिंदूरी रंग के गणपति की पूजा. ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं साथ ही सभी काम मंगलकारी होते हैं.साथ ही गणेश जी की मूर्ति घर में रखते हुए इस बात का भी ध्यान रखें कि उनकी सूंड बाएं हाथ की ओर घूमी हो. ऐसा इसलिए क्योंकि दाएं हाथ की घूमी हुई सूंड वाले गणपति हठी माने जाते हैं.
कहा जाता है कि अगर गाय के गोबर से गणपति को बनाकर घर में रखें तो इससे घर में कभी भी किसी भी तरह की परेशानियां आने से बचती हैं. आप चाहें को क्रिस्टल की मूर्ति भी घर में रख सकते हैं इससे वास्तु दोष कट जाता है।
No comments