नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस सिंगर एआर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन हो गया है. सिंगर ने मां को याद करते हुए उनकी एक तस्वीर को सोशल मीडिया प...
नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस सिंगर एआर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन हो गया है. सिंगर ने मां को याद करते हुए उनकी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिस पर उनके फैंस और उनके चाहने वाले शोक मनाते हुए उन्हें सांत्वना दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीमा बेगम का निधन 28 दिसम्बर को सुबह चेन्नई में हुआ है. वो कुछ वक्त से बीमार चल रही थीं. रहमान की मां के निधन की खबर आते ही भारतीय दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी है.
बताते चलें कि करीमा बेगम का नाम कस्तूरी था जिसे बाद में बदल दिया गया. वहीं सिंगर ने भी नाम दिलीप कुमार से बदलकर एआर रहमान कर लिया था. हाल ही में रहमान ने चेन्नई टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए मां पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मेरी मां ने संगीत में मेरी प्रतिभा को पहचाना था, ना कि मैंने.
उन्होंने कहा कि जब मैं नौ साल का था तभी मेरे पिता का देहांत हो गया था. तब मेरी मां पिताजी के म्यूजिकल इंस्टूमेंट्स को उधार पर देकर घर चलाती थी. उन्हें इन इक्विपमेंट्स को बेचकर इसके इंटरेस्ट पर घर का खर्च चलाने की सलाह भी दी गई पर उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था. मेरी मां कहती थीं कि मेरा बेटा है, वो इन सामान की देखभाल करेगा।
No comments