नई दिल्ली। दुनिया में कई बार ऐसी रहस्यमी घटनाएं होती हैं जिनके बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसी ही एक घटना हुई 1911 में जब एक ट्र...
नई दिल्ली।दुनिया में कई बार ऐसी रहस्यमी घटनाएं होती हैं जिनके बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसी ही एक घटना हुई 1911 में जब एक ट्रेन एक सुरंग में घुसते ही लापता हो गई. जिसके बारे में आजतक कुछ पता नहीं चला. इस ट्रेन में 106 लोग भी सवार थे. ट्रेन के साथ ये लोग भी लापता हो गए. जिन्हें आजतक खोजा नहीं जा सका. दरअसल, ये घटना रोम की है. साल 1911 में जेनेटी नाम की एक ट्रेन रोमन स्टेशन से रवाना हुई थी. इस बीच ट्रेन को एक सुरंग से होकर गुजरना था, लेकिन यह ट्रेन जैसे ही सुरंग में घुसी.
वो अचानक गायब हो गई. इस दौरान ट्रेन की खूब खोजबीन की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. यहां तक कि इस ट्रेन के बारे में आजतक कुछ पता नहीं चला. हालांकि कुछ समय बाद उसी ट्रेन में सवार दो लोग सुरंग के बाहर मिले थे. उन्होंने एक ऐसी हैरतअंगेज घटना बताई कि जिसे सुनकर सभी दंग रह गए. उनका कहना था कि जैसे ही ट्रेन सुरंग के पास आई।
No comments