नई दिल्ली। गुजरात के आतंक निरोधी दस्ते (ATS) ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। व...
नई दिल्ली। गुजरात के आतंक निरोधी दस्ते (ATS) ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। वह 24 साल से फरार चल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि साल 1996 से ही माजिद की तलाश थी।
No comments