Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

तीन हजार फीट जमीन के नीचे बसा है ये गांव, हैरान कर देने वाली है वजह

नई दिल्ली।  आपने अबतक दुनियाभर के अजीबो गरीब गांवों के बारे में सुना होगा. वहां लोग अनोखी तरह की संस्कृति को अपनाते होंगे, लेकिन कभी किसी ऐस...


नई दिल्ली। आपने अबतक दुनियाभर के अजीबो गरीब गांवों के बारे में सुना होगा. वहां लोग अनोखी तरह की संस्कृति को अपनाते होंगे, लेकिन कभी किसी ऐसे गांव के बारे में नहीं सुना होगा जो जमीन के अंदर छिपा हो. ये पूरा का पूरा गांव जमीन के अंदर बसा हुआ है, वो भी थोड़ा बहुत नहीं बल्कि पूरा जमीन के नीचे 3000 फीट नीचे. बता दें कि इस गांव की आबादी ज्यादा नहीं है. यहां कुछ लोग ही रहते हैं. लेकिन ये गांव दुनियाभर में इंटरनेट पर खूब सर्च किया जाता है. एडवेंचर को शौकीन लोग हर साल यहां घूमने आते हैं.

दरअसल, अमेरिका के प्रसिद्ध ग्रैंड कैनियन के पास हवासू कैनियन में सुपाई नाम का एक गांव है. ये गांव जमीन की सतह के नीचे तीन हज़ार फ़ुट की पर बसा है. इसे देखने के लिए हर साल दुनिया भर से करीब 55 लाख लोग एरिजोना आते हैं. ये गांव हवासू कैनियन के पास एक गहरी खाई में बसा हुआ है. इस गांव की कुल आबादी 208 बताई जाती है. जमीन की सतह से करीब 3000 फुट नीचे बसे इस गांव के रहने वाले अमरीका के मूल निवासी रेड इंडियन हैं।

No comments