नई दिल्ली। चंद्र देव और भगवान शिव की आराधना के लिए मार्गशीर्ष पूर्णिमा मनाई जाती है. हिंदू धर्म में इसका खास महत्व है. इस दिन भगवान सत्यनारा...
नई दिल्ली।चंद्र देव और भगवान शिव की आराधना के लिए मार्गशीर्ष पूर्णिमा मनाई जाती है. हिंदू धर्म में इसका खास महत्व है. इस दिन भगवान सत्यनारायण की कथा और पूजा का विधान है. कहा जाता है कि ऐसा सुख-शांति के लिए किया जाता है. इसके साथ ही इस दिन पूर्वजों को भी याद किया जाता है. अगर इस दिन पूरे विश्वास और श्रद्धा के साथ व्रत रखता है तो उसे इस जन्म में मोक्ष की प्राप्ति होती है.
इसके अलावा पौराणिक मान्यता के मुताबिक मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर तुलसी की जड़ की मिट्टी से पवित्र नदी, सरोवर या कुंड में स्नान करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा मिलती है. इस दिन किए जाने वाले दान का फल अन्य पूर्णिमा की तुलना में 32 गुना ज्यादा मिलता है, इसलिए इसे बत्तीसी पूर्णिमा भी कहा जाता है.
No comments