नई दिल्ली। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कांग्रेस कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से निपटने के लिए अतिरिक्त धन राशि मुहैया क...
नई दिल्ली। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कांग्रेस कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से निपटने के लिए अतिरिक्त धन राशि मुहैया कराने का आग्रह किया है। श्री बिडेन ने संवाददाताओं से कहा कि टीकाकरण, परीक्षण, बीमारी से रक्षा के साजो सामान, इन सभी के लिए जितनी धन राशि मंजूर की गई है , उससे कहीं अधिक धन की आवश्यकता है। उन्होंने आगामी वर्ष की शुरुआत में एक ‘‘कोविड-19 एक्शन पैकेज’’ का प्रस्ताव का वादा किया तथा कांग्रेस से इस पर जल्द कार्रवाई करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों को लाखों डॉलर की आवश्यकता होगी, इसे देखते हुए कि विभिन्न संस्थानों की स्वास्थ्य सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘स्कूलों को परीक्षण , परिवहन के लिए अधिक धन की आवश्यकता है, इसलिए छात्रों को बसों और स्कूल भवनो में सामाजिक दूरी अतिरिक्त सफाई सेवाओं, सुरक्षात्मक साजो सामान के लिए धन की आवश्यकता है।’’
No comments