कटनी। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पूरे देश में धन संग्रह अभियान चला रहा है। रामकाज के लिए देश...
कटनी। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पूरे देश में धन संग्रह अभियान चला रहा है। रामकाज के लिए देश के लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ अपनी क्षमता के हिसाब से सहयोग कर रहे हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश की विजयराघवगढ़ सीट (कटनी) से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक ने राम मंदिर के लिए राज्य में अब तक का सबसे बड़ा दान दिया है. उन्होंने अपनी मां निर्मला पाठक की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़, 11 लाख, 11 हजार, 111 रुपये रुपए दान में दिए हैं. बुधवार को शहर के निर्मल सत्य गार्डन में राम मंदिर समर्पण निधि कार्यक्रम में विधायक संजय पाठक ने अपनी मां निर्मला पाठक की तरफ से राम मंदिर निर्माण के लिए इस समर्पण की घोषणा की. विधायक संजय पाठक ने इस मौके पर अपने पिता सत्येंद्र पाठक को याद करते हुए कहा, पूज्य पिता के आशीर्वाद से ही मैं इस महान रामकाज में छोटा सा समर्पण दे पा रहा हूं. ये मेरा सौभाग्य है. जगत के पालनहार के लिए तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा. इसी को चरितार्थ करते सभी को यथाशक्ति व श्रद्धा के अनुसार अपना समर्पण देना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर इसकी घोषणा की. संजय पाठक ने लिखा, प्रभु श्रीराम का प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के अन्तर्गत अपने पारिवारक व्यवसाय से जुड़ी फर्मों के सम्मलित सहयोग से 1 करोड़, 11 लाख, 11 हजार, 1 सौ 11 रुपए की राशि समर्पित की. उन्होंने इसे सेतु बंधन में नन्हीं गिलहरी सा योगदान बताया.
No comments