Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

नई चौकी बनते ही सिंघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख का एक क्विंटल गांजा पकड़ा, 2 तस्कर गिरफ्तार

सरायपाली । छत्तीसगढ़ व ओडिसा के सीमा पर  अवैध शराब, गांजा, पशु तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी को रोके जाने हेतु सिंघोड़ा में नये थाने की स...


सरायपाली । छत्तीसगढ़ व ओडिसा के सीमा पर  अवैध शराब, गांजा, पशु तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी को रोके जाने हेतु सिंघोड़ा में नये थाने की स्थापना की गई थी। जिस उद्देश्यों को लेकर उस थाने का निर्माण किया गया था वह अभी तक एसडीओ पुलिस विकास पाटले के निर्देशन में व थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू (सिंघोड़ा पुलिस) की सक्रियता व सजगता से पूरा होता दिखाई दे रहा है। आये दिन सिंघोड़ा पुलिस द्वारा अन्य तस्करों के साथ - साथ गांजा तस्करों पर भी जबरदस्त कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में फिर एक गांजा प्रकरण 10 लाख रुपए कीमत के 100 किलो गांजा के साथ वाहन व 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में  नए सिंघोड़ा थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक कार ओडिसा की तरफ से आ रही है। शंका के आधार पर  एनएच 53 रेहटीखोल के पास स्विफ्ट डिजायर कार के पीछे सीट में बने विशेष चेम्बर में छुपाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा 100 किलो (एक किंवटल) ग्राम किमत करीब 10 लाख रूपये के साथ दो व्यक्तियों को थाना सिंघोडा की पुलिस टीम ने पकड़ा। उक्त गांजा को कोरापुट उडीसा से गाजियाबाद उप्र बिक्री करने ले जाना बताया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोडा में अपराध क्रमांक 04/2021 धारा 20ख नारकोटिक एक्ट कायम कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि सीमापार से लगातार गांजा व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने व इसके मद्देनजर थाना चौकी क्षेत्रों एवं अंतर्राजीय सीमा में सघन वाहन चेकिंग करने समस्त थाना चौकी प्रभारियों को वाहनों की सघन चेकिंग करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया गया था। इसी के तहत एनएच 53 रेहटीखोल में उड़ीसा की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग दौरान  एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक यूपी 14 बीबी 9802 आते हुये दिखाई दी। जिसे रोका गया तो पुलिस को देखकर वाहन का चालक एवं बगल में बैठा व्यक्ति अपने वाहन को छोड़कर भागने लगे जिसे पुलिस स्टाफ ने पकड़ लिया।
नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम राजेश कुमार सिंह पिता स्व. रामाशंकर सिंह जाति भूमिहार (32) निवासी भेल्दी थाना भेल्दी जिला सारण बिहार हाल मनेर थाना मनेर जिला पटना बिहार एवं दूसरे ने अपना नाम निशान्त कुमार यादव पिता उदयराय यादव जाति यादव (22) निवासी शाहपुर थाना शाहपुर जिला पटना बिहार का निवासी होना बताया। पुलिस द्वारा जब पूछताछ की गई तो दोनों  गोलमोल जबाब देने लगे, कडाई से पूछताछ करने पर स्विफ्ट डिजायर के पीछे सीट में बने विशेष चेम्बर में छुपाकर गांजा रखना बताया गया। स्विफ्ट डिजायर की तलाशी लेने पर वाहन की पिछली सीट में बने विशेष चेम्बर में 50 नग खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला इस तरह से सिंघोड़ा पुलिस ने 10 लाख रुपए के अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए दो व्यक्तियों को  गिरफ्तार किया गया।

No comments