पश्चिम बंगाल। कोहरे की वजह से विजिÞबिलिटी कम होने के कारण कल रात जलपाईगुड़ी जिÞले के धुपगुरी शहर में एक दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई. ...
पश्चिम बंगाल। कोहरे की वजह से विजिÞबिलिटी कम होने के कारण कल रात जलपाईगुड़ी जिÞले के धुपगुरी शहर में एक दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 18 लोग जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
पीएम मोदी ने कहा ''जलपाईगुड़ी में हुई दुर्घटना बेहद भयानक है. दुख की इस घड़ी में मेरी सहानुभूति शोक संतप्त परिवारों के साथ है. घायल जल्द ठीक हो जाएं. मृतक के परिवारों को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.'' सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को बचाया. घायलों को क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है. घटनास्थल पर घायलों को बचाने में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की।
घटना के बारे में बात करते हुए जलपाईगुड़ी के सहायक पुलिस अधीक्षक, सुमंत रॉय ने एएनआई को बताया एक वाहन एक बोल्डर से भरे ट्रक से टकरा गया, जिसके चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकरा गया और उसके दाहिने तरफ फिसल गया. दो अन्य वाहन गलत साइड से आने से ट्रक की बॉडी में टक्कर हो गई जिसके कारण वाहन में लदे बोल्डर उन पर गिर गए. ट्रक के सामने एक और छोटा लॉरी भी क्षतिग्रस्त हो गया. सभी में, चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
उन्होंने कहा कि धुपगुरी और उनकी टीम के सर्किल इंस्पेक्टर 10 मिनट से भी कम समय में दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए और कई क्रेन मंगाई गई. मेरा मानना है कि सड़क पर कुछ कोहरा था, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई थी. ट्रक के चालक दुर्घटना में बच गए और उन्हें हिरासत में लिया गया है. नजदीकी अस्पताल में घायलों के उपचार की निगरानी की जा रही है।
No comments