नई दिल्ली । भारत में देसी पबजी माने जा रहे धांसू ऑनलाइन गेम Fau-g के ऑफिशल लॉन्च से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है, जिसे सुनकर लाखों-करोड़ों म...
नई दिल्ली। भारत में देसी पबजी माने जा रहे धांसू ऑनलाइन गेम Fau-g के ऑफिशल लॉन्च से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है, जिसे सुनकर लाखों-करोड़ों मोबाइल गेम लवर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। फौजी गेम के डिवैल्पर्स ने जानकारी दी है कि रॉयल बैटल गेम एप्प Fau-g को भारत में 26 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। वहीं इसके लॉन्च को लेकर अब भी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।
करीब 4 महीने पहले अक्षय कुमार ने Fau-g भारत में लॉन्च किए जाने से जुड़ी खबर से पर्दा उठाया था। इसके बाद नवंबर 2020 के आखिरी हफ्ते में इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन गूगल प्ले स्टोर पर शुरू हुआ, जिसे बंपर रिएक्शन मिला था और पहले 24 घंटे में ही लाखों लोगों ने फौजी गेम के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था। हालांकि, 2020 में लोग फौजी के लॉन्च का इंतजार ही करते रह गए और अब 26 जनवरी 2021 को इसको लॉन्च किए जाने की खबर पर मुहर लग गई, जिसे लेकर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है।
वहीं
ऐपल ऐप स्टोर पर फौजी को कब अपलोड किया जाएगा, इसके बारें में खास जानकारी
सामने नहीं आई है। इस बीच आपको बता दूं कि फौजी गेम में भारत-चीन सीमा से
सटटी गलवान घाटी की भी झलक दिखेगी, जहां यूजर्स स्क्वॉड का हिस्सा बनकर
दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे पाएंगे और सीमा की सुरक्षा कर पाएंगे।
No comments