अबेर न्यूज अमृतसर। पंजाब से दिल्ली में किसान धरने में शामिल होने के लिए गए चार सौ से भी ज्यादा लोग लापता हैं। यह सभी लोग दिल्ली पुलिस की हि...
अबेर न्यूज अमृतसर। पंजाब से दिल्ली में किसान धरने में शामिल होने के लिए गए चार सौ से भी ज्यादा लोग लापता हैं। यह सभी लोग दिल्ली पुलिस की हिरासत में है । इन लोगों को गैरकानूनी ढंग से पुलिस द्वारा अज्ञात जगह पर रखा गया है। इसका खुलासा खालड़ा मिशन कमेटी मुखी और मानव अधिकार कार्टून स्वर्गीय जसवंत सिंह खालसा की पत्नी परमजीत कौर खालसा ने किया है उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के इशारे पर पंजाब के जवानों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है उन्हें अवैध तौर पर हिरासत में रखकर पुलिस द्वारा मानव अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है।
दूसरी तरफ मानव अधिकार संगठन के इन्वेस्टिगेशन अधिकारी सरबजीत सिंह वेरका ने कहा है कि किसानों के शांत मई आंदोलन को दबाने के लिए सरकार गलत रास्ते अपना रही है। किसी भी व्यक्ति को बिना किसी केस के ज्यादा समय पुलिस हिरासत में नहीं रख सकती इसलिए पकड़े गए लोगों के बारे में पुलिस जानकारी दें अगर पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी तो वह किसान संगठनों के साथ संपर्क करेंगे । इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट ले जाने की भी पूरी तैयारी कर ली गई है।
सरबजीत सिंह वेरका ने कहा है कि वह पंजाब के लोगों से अपील करते हुए एक नंबर देंगे, जिन लोगों के लोग परिवार के सदस्य दिल्ली धरने के दौरान लापता हुए हैं। वह इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। लाल किले पर तिरंगे झंडे के अपमान के बारे में उन्होंने कहा कि इसके पीछे भी एक साजिश है। तिरंगे झंडे का कोई अपमान नहीं किया गया है । बल्कि वहां पर से उन्हें अपने धार्मिक निशान साहिब लगाया है। इस मामले को भी जानबूझकर तूल दिया जा रहा है।
No comments