abernews दक्षिण कोरियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग जल्द ही भारत में M सीरीज के गैलेक्सी M02 स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रही है। सैमसंग...
abernews दक्षिण कोरियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग जल्द ही भारत में M सीरीज के गैलेक्सी M02 स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रही है। सैमसंग 2 फरवरी को इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इसकी फोन की बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे सैमसंग 7 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि कंपनी ने इससे पहले भी लो बजट फोन लॉन्च किया था। कंपनी ने इससे पहले सैमसंग Galaxy M02s फोन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई थी। गैलेक्सी एम 02 को Mera M (मेरा एंटरटेनमेंट) स्मार्टफोन बताया गया है, साथ ही अमेज़न.इन पर फोन के कुछ फीचर्स के बारे में टीज़ किया गया है, जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फोन किन फीचर्स के साथ आएगा। अमेज़न लिस्टिंग से पता चला है कि Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन में इंफीनिटी-V नॉच के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें HD+ रेजोलूशन दिया जाएगा, साथ ही फोन में फोटो देख कर पता लग रहा है कि इसमें थिक-साइज्ड चिन दी जाएगी। इसके अलावा फोन को लेकर कई जानकारियां लीक भी हुई हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी M02 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन के रियर पर 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं सैमसंग के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर होने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा फोन में 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी होने की उम्मीद है।
No comments