रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर स्थित निवास से दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों की सहायता के लिए 53 टन धान भरे हुए दो ट्रको...
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर स्थित निवास से दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों की सहायता के लिए 53 टन धान भरे हुए दो ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ठरवक कार्यकतार्ओं ने एक रुपया और एक पैली धान अभियान के तहत यह अनाज इकट्ठा किया था। इस अनाज का इस्तेमाल दिल्ली के किसान आंदोलन में चल रहे लंगर में किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में संघर्षरत किसानों के सहयोग के लिए ठरवक ने पूरे छत्तीसगढ़ में एक रुपया दान, एक पैली धान अभियान चलाया था। इस अभियान के जरिये प्रदेश भर से कुल 53 टन धान और 66 हजार 500 रुपए की राशि एकत्रित की गई है। इसे आज दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों की सहायता के लिए रवाना किया गया है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया, लंगर में सीधे धान का इस्तेमाल नहीं हो सकता। ऐसे में इसकी मिलिंग कराया जाएगा। उससे बने चावल के साथ दाल, मसाले, खाद्य तेल, डिस्पोजेबल गिलास, प्लेट, चम्मच, कप और पानी की बोतल भी दिल्ली भेजा जाएगा। खाद्य सामग्री रवाना करते समय खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य भगत, निखिल द्विवेदी, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments