दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा जिले से नक्सलियों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि नहाड़ी के जंगलों में गोरगुं...
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा जिले से नक्सलियों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि नहाड़ी के जंगलों में गोरगुंडा की पहाडिय़ों में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ करीब 4 घंटे से जारी है, मुठभेड़ स्थल से 4 मैगजीन एके47 रायफल के मिले हैं वहीं मौके पर भारी मात्रा में दैनिक समान व अन्य चीजें भी बरामद हुआ हैं। बता दें, जवानों को नक्सलियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिली थी। इसके बाद फोर्स ने बताए स्थान पर धावा बोला है। वहीं इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है। मुठभेड़ स्थल पर जगह-जगह खून के निशान दिख रहे हैं। जवान नक्सलियों का पीछा कर रहे हैं। एसपी अभिषेक पल्लव ने मुठभेड़ में नक्सली लीडर चैतू की टीम के फंसे होने की पुष्टि की है।
No comments