गरियाबंद। कमार विकास अभिकरण कीं बैठकआगामी 5फरवरी क़ो गरियाबंद मे आयोजित हैं उक्त बैठक मे विभिन्न विकास कार्यों कीं समीक्षा कीं जाएगी उक्त के ...
गरियाबंद। कमार विकास अभिकरण कीं बैठकआगामी 5फरवरी क़ो गरियाबंद मे आयोजित हैं उक्त बैठक मे विभिन्न विकास कार्यों कीं समीक्षा कीं जाएगी उक्त के संबंध मे जानकारी देते हुए अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी ने कहा हैं कीं कमार विकास मद मे वित्तीय वर्ष 2018-19,2019-20के कार्यों के समीक्षा के साथ ही आवास हीन कमार जाति के लोगों के लंबित आवास, वर्ष 2020मे बोर खनन, बाँस शिल्प प्रशिक्षण, सहित विभिन्न हितग्राही मूलक कार्यों की समीक्षा कर कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चत करने बात रखेंगे
वहीं विभिन्न विभागो द्वारा बिना अभिकरण के सहमति सें मन माने ढंग सें काम किया जा रहा जिस पर रोष व्यक्त किया जाएगा गत दिनों कमार जनजातीय ग्रामों मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें अभिकरण के सदस्यो और जिम्मेदार लोगों क़ो नही पूछा गया वहीं कई विभाग के लोग अभिकरण के सदस्यो कीं बिना जानकारी कार्य आबंटन कर कुछ लोगों क़ो फायदा पहुचा रहे।
No comments