राजनांदगांव। जिले में अवैध शराब, गांजा की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग लगातार सर्चिंग और समय- समय नाकेबंदी कर रहा है. इसी बीच नए ...
राजनांदगांव। जिले में अवैध शराब, गांजा की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग लगातार सर्चिंग और समय- समय नाकेबंदी कर रहा है. इसी बीच नए वर्ष में भी जिले से लगी सीमा पर नाकेबंदी करते हुए बाहर से आने वाली गाड़ियों की लगातार चेकिंग की जा रही थी. तभी सुरगी के पास चेकिंग के दौरान एक कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 65 किलो गांजा मिला. जिस पर स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से यह सूचना मिलती थी कि सफेद रंग की गाड़ी में कुछ लोग अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहे है. जिस पर प्वांइट लगाकर जिले की सीमा में प्रवेश करने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग गई. इसी बीच बालोद की ओर आ रही सफेद रंग की फोर्ड कार क्रमांक एमपी 05 सीबी 1464 की तलाशी ली गई. जिसमें 65 किलो गांजा जो कार की सीट और दरवाजे में छुपा कर ला रहा था. जिसे जप्त किया गया है. कार में सवार तीन लोग घनश्याम सिंह, राम स्वरूप धाकड़ और रवि यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ 20 ख, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है.
पहले भी पकड़ा चुका है गांजा
जिले से लगी सीमा पर पहले भी गांजा की तस्करी करने पर गत 6 अक्टूबर को ग्राम हल्दी के पास से भी पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिनके पास से लगभग 125 क्विंटल गांजा बरामद किया गया था. जिसमें में दो गाड़ियां भी पकड़ाई थी. सभी आरोपी मप्र के रहने वाले थे।
No comments