Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

महिला फिसिक मॉडल और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता 7 फरवरी को

  रायपुर। दिनांक 7 फरवरी को स्वर्गीय जवाहर लाल सोनी की स्मृति में रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ एवं ताम्रकार हेल्थ ऐंड फिटनेश सेन्टर चन्गोरा...

 


रायपुर। दिनांक 7 फरवरी को स्वर्गीय जवाहर लाल सोनी की स्मृति में रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ एवं ताम्रकार हेल्थ ऐंड फिटनेश सेन्टर चन्गोरा भांटा रायपुर के तत्वाधान में मि. रायपुर बॉडी बिल्डिंग एवं मेन्स फिसिक के साथ छग महिला फिसिक मॉडल और छग राज्य वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगीता का आयोजन जैतू साव मठ पुरानी बस्ती नया मन्दिर गान्धी भवन में किया जाएगा। रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव मानिक ताम्रकार ने बताया की लाकडॉऊन के बाद छग में पहली बार बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता हो रही है प्रतियोगीता मे 61000 नगद इनाम भी दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में मि. रायपुर बॉडी बिल्डिंग जिला स्तर पर होगा जिसमें मिस रायपुर, मि विकलांग के साथ राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग महिला एवं राज्य स्तरीय महिला फिसिक फिटनेश की भी प्रतियोगिता होगी जिसमें महिला फिसिक फिटनेस में अन्तरराष्ट्रीय फिसिक फिटनेश मेडलिस्ट निशा भोयर, सुप्रीति अचार्जी सविता यादव के साथ राज्यभर के करीब 16 महिला बॉडी बिल्डर फिटनेश फिसिक मॉडल इस प्रतियोगीता में भाग लेंगी प्रतियोगिता विभिन्न वजन वर्गों के आधार पर होगा।

No comments