मनेन्द्रगढ़। शासन के तानाशाह और मनमाने रवैये के कारण एकीकृत महिला एंव बाल विकास परियोजना मनेन्द्रगढ़ के लगभग 700 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिका...
मनेन्द्रगढ़। शासन के तानाशाह और मनमाने रवैये के कारण एकीकृत महिला एंव बाल विकास परियोजना मनेन्द्रगढ़ के लगभग 700 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को पिछले एक माह का मानदेय आज दिनांक तक अप्राप्त है और चालू माह जनवरी भी समाप्ति के कगार पर है। मनेन्द्रगढ़ परियोजना में परियोजना अधिकारी के पद पर स्वयं जिला कलेक्टर ने मनेन्द्रगढ़ एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर को बैठाया है, जिनके टेबल पर बाबुओं के द्वारा फाइल पुट अप की जा चुकी है जो साईन नहीं कर रही हैं,जिस कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को अब तक भुगतान नहीं मिल पाया है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो जनवरी का एक त्यौहार तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने रुखे अंदाज में मनाया पर अभी क ई त्यौहार हंै जिसे शायद इसी कार्यशैली के कारण भी रुखा ही अपनाना पड़े। अगर ऐसा ही रहा तो जल्द ही अखिल भारतीय समाधान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ को मोर्चा खोलने की नौबत ना आ जाए।
No comments