नई दिल्ली। नए साल पर भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव के घर नए मेहमान ने जन्म लिया है। नए साल पर उमेश यादव के घर नन्हीं परी (पहले बच्चें) ने जन...
नई दिल्ली। नए साल पर भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव के घर नए मेहमान ने जन्म लिया है। नए साल पर उमेश यादव के घर नन्हीं परी (पहले बच्चें) ने जन्म लिया है। जनवरी शुरू होते ही उमेश यादव को खूबसूरत तोहफा मिला है और वह पिता बने हैं। हालांकि उमेश यादव चोटिल होने के चलते टेस्ट सीरीज के आगामी मैचों से बाहर हो गए है। लेकिन नए साल पर उन्हें अलग तोहफा मिला है। उमेश यादव और तान्या ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा की है। उमेश ने बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- यह बेटी है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। बीसीसीआई ने लिखा- उमेश यादव को बेटी का पिता बनने पर बहुत-बहुत बधाई। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही मैदान पर उतरेंगे। 33 साल के उमेश यादव की जगह टी. नटराजन को टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लंगड़ाते हुए उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था।
No comments