Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

भारत ने निभाया वादा: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भूटान के लिए रवाना

 नई दिल्ली।  जब पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी था और जब कोरोना की वैक्सीन बनी भी नहीं थी तब भारत ने एलान किया था कि वो अपने मित्र देशों ...


 नई दिल्ली।  जब पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी था और जब कोरोना की वैक्सीन बनी भी नहीं थी तब भारत ने एलान किया था कि वो अपने मित्र देशों को कोरोना की वैक्सीन देगा। आज भारत ने अपने उसी वादे को पूरा किया है। आज से भारत ने भूटान, मालद्वीप, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को वैक्सीन की आपूर्ति शुरुआत कर दी है। इसमें सबसे पहले भूटान को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की डेढ़ लाख डोज़ भेजे गए हैं। सीरम इंस्टीट्यूट की यह वैक्सीन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भूटान के थिम्पू हवाई अड्डे के लिए आज सुबह रवाना की गई है,भूटान ऐसा पहला देश है, जिसे भारत की तरफ से गिफ्ट के तौर पर कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिलेगी। इसी तरह भूटान के अलावा दूसरे पड़ोसी देशों को भी भारत की ओर से वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी। विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी कि भारत को कई पड़ोसी देशों से भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए अनुरोध आए थे। भारत और भूटान के बीच का रिश्ता खास है, इसके मद्देनजर भारत ने कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में हर जरूरी सामान की सप्लाई को सुनिश्चित किया गया था। भारत ने अब तक भूटान को करीब 2.8 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की जरूरी दवाइयां, मेडिकल सप्लाई, पैरासिटामोल, हाइड्रोक्सीक्लोक्वीन, पीपीई किट, एन95 मास्क, एक्स रे मशीनें और टेस्ट किट मुहैया कराए हैं और आगे भी भारत अपनी दोस्ती कायम रखेगा और एसे ही दुख सुख मे अपने मित्र देशों की सहायता करेगा।

No comments