Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

प्रधानमंत्री मोदी ने किया मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन, जानिए क्या है इसका महत्व

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोच्चि - मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम ...


नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोच्चि - मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री के साथ कर्नाटक और केरल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कहा ''कोच्चि- मंगलुरु पाइप लाइन इस बात का बहुत बड़ा उदाहरण है कि विकास को प्राथमिकता देते हुए सभी मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता. उन्होंने कहा ''इस प्रोजेक्ट में कई दिक्कतें भी आईं, लेकिन हमारे श्रमिकों, इजीनियरों, किसानों और राज्य सरकारों के सहयोग से ये पाइप लाइन पूरी हुई. कहने को तो ये पाइप लाइन है, लेकिन दोनों राज्यों के विकास को गति देने में इसकी बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है.''
पीएम मोदी ने कहा ''ये पाइप लाइन दोनों राज्यों में लाखों लोगों के लिए ईज आॅफ लिविंग बढ़ाएगी, राज्यों के गरीब, माध्यम वर्ग और उद्यमियों के खर्च कम करेगी, शहरों में सिटी गैस डिस्ट्रब्यूशन सिस्टम का माध्यम बनेगी,अनेक शहरों में सीएनजी आधारित ट्रांस्पोर्ट सिस्टम को विकसित करने का माध्यम बनेगी.'' उन्होंने कहा ''ये पाइप लाइन दोनों ही राज्यों में प्रदूषण कम करेगी, प्रदूषण कम करने का सीधा असर पर्यावरण पर होगा, पर्यावरण बेहतर होने से लोगों की सेहत अच्छी होगी, जब प्रदूषण कम होगा, शहरों में गैस आधारित सेवा होगी तो टूरिज्म सेक्टरों को भी इसका लाभ मिलेगा''
पीएम मोदी ने कहा ''इस पाइप लाइन के निर्माण के दौरान 12 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजन हुआ है. पाइप लाइन के शुरू होने के बाद भी रोजगार और स्वरोजगार का एक नया इकोसिस्टम केरल और कर्नाटक में बहुत तेजी से विकसित होगा'' उन्होंने कहा ''2014 तक हमारे देश में सिर्फ 25 लाख पीएनजी कनेक्शन थे. आज देश में 72 लाख से ज्यादा घरों की रसोई में पाइप लाइन से गैस पहुंच रही है. कोच्चि-मंगलुरु पाइप लाइन से 21 लाख और नए लोग पीएनजी सेवा का लाभ ले पाएंगे.''।

No comments