नई दिल्ली। हमारे देश में हर इंसान कोई न कोई नया जुगाड़ बना देता है जिससे उसका काम आसान और जल्दी हो जाता है. एक ऐसा ही जुगाड़ एक बार फिर से स...
नई दिल्ली। हमारे देश में हर इंसान कोई न कोई नया जुगाड़ बना देता है जिससे उसका काम आसान और जल्दी हो जाता है. एक ऐसा ही जुगाड़ एक बार फिर से सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस जुगाड़ में आप एक किसान को देसी जुगाड़ का सहारा लेकर बिजली बनाते देख सकते हैं. जिसकी एक फोटो इनदिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस फोटो को भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने शेयर किया है. दरअसल, इस किसान ने बिजली पैदा करने के लिए एक अनोखा जुगाड़ बनाया. इसके लिए उन्होंने पहले जुगाड़ से वॉटरमिल बनाया और उसके बाद इसी वॉटरमिल से बिजली बना डाली. जिसकी तस्वीर पोस्ट करते ही वायरल होने लगी. वायरल फोटो में दिखाई देता है कि किसान ने प्लास्टिक ट्यूब और लकड़ी का इस्तेमाल कर एक वॉटरमिल बनाई है. इसे देखने से ही लगता है कि ये बेहद सस्ती और टिकाऊ है. इसे तैयार करने वाले किसान का नाम है सिदप्पा. किसान सिदप्पा के इस जुगाड़ वाले वॉटरमिल की मदद से 150 वाट बिजली पैदा की जा सकती है.
इस फोटो को वीवीएस लक्ष्मण ने शेयर किया था. शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, खबर के मुताबिक, सिदप्पा ने ये जुगाड़ लगाना तब शुरू किया जब हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड ने उसे बिजली की आपूर्ति के लिए मना कर दिया था।
No comments