धमतरी। कुरूद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-सुपेला(सेमरा)में बुधवार को प्रदेशस्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया,जिसक...
धमतरी। कुरूद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-सुपेला(सेमरा)में बुधवार को प्रदेशस्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया,जिसके मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी थे, कोमल हुपेंडी ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा की युवा देश का भविष्य है , युवाओं को जीवन में एक लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए और देश हित देश सेवा के भाव से काम करना चाहिए खेल से संगठित रहने और जीवन में नियमों का पालन करने की प्रेरणा मिलती है सरकार को भी चाहिए की गाँवों में खेल प्रतिभा निखारने की ओर पहल करना चाहिए, आम आदमी पार्टी के तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा की खेल के क्षेत्र में जोर देते हुए प्रदेश में खेल यूनिवर्सिटी स्थापित करनी चाहिए खेल यूनिवर्सिटी के माध्यम से अगर कोई युवा किसी भी खेल में बी.ए की पायेगा तो वो खेल में पूर्ण रूप से रुचि रखेगा।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर, आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर, जिला पंचायत धमतरी के सभापतिद्वय तारिणी चन्द्राकर, सुमन साहू,जनपद सदस्य हुमेन्द्र(रिंकू)सिन्हा, सरपंच लिलेश्वरी देवांगन सहित आयोजक मण्डल के सदस्य व खिलाड़ी उपस्थित थे।
No comments