abernews.in मुंबई। फिल्मकार करण जौहर ने सोमवार को विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म ‘लाइगर’ का पहला पोस्टर सोमवार को जारी किया। फि...
abernews.in |
मुंबई। फिल्मकार करण जौहर ने सोमवार को विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म ‘लाइगर’ का पहला पोस्टर सोमवार को जारी किया। फिल्म का निर्देशन पुरी जगंनाध ने किया है। वहीं इसका निर्माण जौहर के ‘धर्मा प्रोडक्शन’ और अपूर्व मेहता ने मिलकर किया है।
फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। करण जौहर ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए लिखा, ‘‘विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनती ‘लाइगर’ के पोस्टर को पेश कर रहा हूं। बेहतरीन निर्देशक पुरी जगंनाध ने इसका निर्देशन किया है। इसे 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।’’
इस पोस्टर में विजय एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता देवरकोंडा ने पिछले साल एक साक्षात्कार में कहा था कि वह हिंदी के संवाद भी खुद ही ‘डब’ करेंगे।
No comments