abernews.in सप्ताह का शनिवार का दिन भगवान शनि देव जी का होता है। माना जाता है के इस दिन भगवान शनि देव जी अपने भगतों पर अपार कृपा करते है। अ...
abernews.in |
सप्ताह का शनिवार का दिन भगवान शनि देव जी का होता है। माना जाता है के इस दिन भगवान शनि देव जी अपने भगतों पर अपार कृपा करते है। अपने भगतों के सभी कष्टों को दूर करते है। ये भी माना गया है के अगर भगवान शनि देव जी के साथ साथ इस भगवान हनुमान जी की पूजा की जाए तो दोहरा लाभ प्राप्त होता है और जीवन में सुख शांति बनी रहती है। लेकिन साथ ही साथ यह भी माना गया है के जिस पर भगवान शनि देव जी की बुरी दृष्टि पढ़ जाये उससे बचना बहुत मुश्किल होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी बातो के बारे में बताएँगे जिससे आप यह जान सकते है के आप पर शनि जी का आशीर्वाद है या वह आपसे नाराज़ है।
शनि की साढ़े साती
शनि साढ़ेसाती भी जब किसी पर पड़ती है.तो उस इंसान का जीवन बहुत कठिन हो जाता है. शनि का साढ़े साती के कारण उस इंसान को मुकद्दमेबाजी, विवाद, जॉब और बिजनेस में बहुत नकसान होता है. साथ ही उसका पूरा कारोबार भी ठप्प हो जाता है. इसलिए शनि की साढ़ें साती से हमेशा बचकर रहना चाहिए.
ऐसे पहचानें शनि का प्रकोप
1. अगर आपको घर में लगे बल्ब, टीवी, फ्रिज या कोई भी इलेक्ट्रानिक समान जल्दी खराब होते हैं तो आप पर शनि का प्रकोप है.
2. अगर शनि का साया आपकी कुंडली में है तो आपका कोई भी काम पूरा नहीं होता. सारे काम बिगड़ने लगते हैं. और किसी न किसी ने आपका झगड़ा होता रहता है।
सप्ताह में शनिवार का दिन शनिदेव का दिन माना जाता है. कहते हैं कि शनिवार को शिनदेव की पूजा करने से वो खुश रहते हैं और उनका प्रकोप से भी बचा जा सकता है. साथ ही अगर शनिवार के दिन हनुमान जी की भी पूजा की जाए तो शनि की अशुभता कम होती है. सभी को इस दिन शनि मंदिर में तेल चढ़ाना चाहिए.ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
शनि के प्रकोप से बचने के उपाय
अगर किसी इंसान के जीवन में शनि का साया पड़ता है तो उसे दूर करने के लिए उस व्यक्ति को सरसों और काले तिल का दान करना चाहिए. इसके साथ ही अगर जरूरतमंद और गरीब लोगों को काला कंबल दान करें तो भी शनिदेव खुश होते हैं. शनिवार को काली चीटियों का आटा खिलाने से भी शनिदेव खुश होते हैं.
मंत्र जाप
अगर शनि मंत्र का जाप सभी लगातार करें तो भी शनिदेव खुश हो जाते हैं. हर शनिवार को ऊँ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें।
No comments