Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

हाईवे पेट्रोलिंग से घायल, पीडि़तों को अविलंब मिल रही आवश्यक मदद

धमतरी। एसपी बीपी राजभानु के निर्देशन एवं एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व डीएसपी सारिका वैद्य के दिशा निर्देश में तीनों हाईवे पेट्रोल...


धमतरी। एसपी बीपी राजभानु के निर्देशन एवं एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व डीएसपी सारिका वैद्य के दिशा निर्देश में तीनों हाईवे पेट्रोलिंग वाहन अपने निर्धारित रूट में सतत पेट्रोलिंग करते हुए किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल अल्पतम समय में मौके पर पहुंचकर जरूरतमंद एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की आवश्यक मदद कर रहे हैं। साथ ही हाइवे पेट्रोलिंग कमर्चारियों द्वारा समय-समय पर आमजनों को यातायात नियमों की जानकारी देकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। ग्राम केरेगांव के पास मोटरसाइकिल चालक जो ग्राम अरौद से दुगली की ओर जा रहा था, रात्रि में अंधेरा होने से अचानक जानवर से टकरा गया जिसे सामान्य चोट आने पर हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा प्राथमिक उपचार कर रवाना किया गया। इसी प्रकार रात्रि में हाईवे पेट्रोलिंग अपने निर्धारित मार्ग में सतत पेट्रोलिंग कर रही थी, इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 सुनसान क्षेत्र में एक इनोवा वाहन पंचर हो जाने तथा रात्रि में किसी प्रकार का सहयोग की संभावना नहीं होने से उसमें सवार परिवार काफी परेशान दिखे। हाईवे पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा मदद कर उनके वाहन की मरम्मत की गई। कुरूद रेलवे क्रॉसिंग चरमुडिय़ा मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिसकी सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग 1 ने अल्पतम समय में मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को अपने वाहन से कुरूद हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया तथा उसके परिजनों को सूचित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में तीनों हाईवे पेट्रोलिंग अपने निर्धारित रूट में लगातार पेट्रोलिंग करते हुए समय-समय पर मार्ग से लगे ग्रामों में आम जनता से मिलकर यातायात नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने एवं हाईवे पेट्रोलिंग के कार्यों के बारे में बताकर संपर्क नंबर देकर किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने पर सूचना अविलंब देने समझाइश दे रही है। एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे, डीएसपी सारिका वैद्य, यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके, वाहन शाखा प्रभारी बीआर सिन्हा एवं संबंधित थाना प्रभारी द्वारा समय-समय पर हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को चेक कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है।

No comments