abernews नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रमुख सौरव गांगुली को कुछ दिन पहले दोबारा सीने में दर्द की शिकायत के चलते अप...
abernews नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रमुख सौरव गांगुली को कुछ दिन पहले दोबारा सीने में दर्द की शिकायत के चलते अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन अब उनकी हालात स्थिर है और यदि उनकी चिकित्सकीय जांच के परिणाम सामान्य आते हैं, तो उन्हें शनिवार को यानि आज अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि गांगुली की स्वास्थ्य संबंधी स्थिति स्थिर है। उन्हें शुक्रवार रात अच्छी नींद आई और उन्होंने सुबह हल्का भोजन किया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर 48 वर्षीय गांगुली की चिकित्सीय जांच करेंगे, ताकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने या नहीं देने के संबंध में फैसला किया जा सके। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली की वीरवार को फिर से एंजियोप्लास्टी हुई थी और उनके हृदय की धमनियों में अवरोध दूर करने के लिए 2 और स्टेंट डाले गए थे। हृदय संबंधी दिक्कतों के कारण गांगुली बुधवार को एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। इससे पहले उन्हें हल्का दिल का दौरा आया था और उनके ट्रिपल वेसेल डिजीज से पीड़ित होने का पता चला था। उस दौरान धमनी में अवरोध को दूर करने के लिए उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी थी और एक स्टेंट डाला गया था।
No comments