रायपुर/धमतरी धमतरी से रायपुर लौट रहे कारोबारी अभिषेक की कार में अचानक आग लग गई। वह हाईवे पर ही थे तभी अचानक कार के बोनट के अंदर से तेज लपटें...
रायपुर/धमतरी धमतरी से रायपुर लौट रहे कारोबारी अभिषेक की कार में अचानक आग लग गई। वह हाईवे पर ही थे तभी अचानक कार के बोनट के अंदर से तेज लपटें और धुआं दिखने लगा। ड्राइवर ने कार सड़क के किनारे रोक दी और अंदर मौजूद कारोबारी और उसके 3 साथी सुरक्षित बाहर आ गए। अभिषेक और उनके साथी कुछ समझ पाते तब तक तेज लपटों ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रैफिक डायवर्ट कर फायर डिपार्टमेंट को जानकारी दी। करीब 1 घंटे तक सड़क पर यातायात प्रभावित रहा। आग को बुझा तो लिया गया मगर तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। मरोदा गांव के पास ये हादसा हुआ था। कारोबारी की स्कोडा कार पूरी तरह से जल गई। हाइवे पेट्रोलिंग प्रभारी वीरेंद्र प्रधान को इसकी सूचना मिली। उन्होंने बताया कि टीम के साथ वीरेंद्र मौके पर पहुंचे तब तक कार में लगी आग ने बड़ा रूप ले लिया था। अब इस घटना की जांच कुरुद थाना क्षेत्र की पुलिस कर रही है। माना जा रहा है कि बैटरी में हुए शार्ट सर्किट की वजह से कार के बोनट की आग तेजी से बढ़ गई।
No comments