धमतरी।अवरी के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ सोमवार को कलेक्टर से शिकायत की, मामला अवरी में चल रहे तालाब के अवैध उत्खनन का है। गाँव के सरपंच व...
धमतरी।अवरी के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ सोमवार को कलेक्टर से शिकायत की, मामला अवरी में चल रहे तालाब के अवैध उत्खनन का है। गाँव के सरपंच व कुछ पांचों द्वारा अवैध तरीके से तालाब में मुरुर खनन की अनुमति दे दी गयी, ठेकेदार मनमर्जी तरीके से तालाब का गलत ढंग से खनन कर रहे है ।
पहले भी ग्रामीणों द्वारा इस मुद्दे पर गाँव में बैठक बुलाकर समस्या का हल निकालने की कोशिश की गयी किन्तु सरपंच व इस अवैध कार्य में लिप्त पंच बैठक करने से बचते रहे है, सरपंच द्वारा बैठक नहीं करने पर तहसीलदार से भी शिकायत की गयी थी पर आज तक कोई कार्यवाही हो हुई है, अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है तेजेन्द्र तोड़ेकर, ललित नगारची, मनोज नगारची, कोमल, परसराम, प्रेमचंद, सुदर्शन, ईश्वरी ध्रुव, थानेश, जाम भाई, निर्मला व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।
No comments