धमतरी। सर्प दंश की शिकार महिला की 108 टीम ने त्वरित इलाज और हॉस्पिटल पहुंचाकर जान बचाई। भखारा ब्लॉक के अंतर्गत गांव कोपेडीह निवासी 37 वर्षीय...
धमतरी। सर्प दंश की शिकार महिला की 108 टीम ने त्वरित इलाज और हॉस्पिटल पहुंचाकर जान बचाई। भखारा ब्लॉक के अंतर्गत गांव कोपेडीह निवासी 37 वर्षीय कुसुमलता साहू को जहरीले सांप ने काट लिया। व्याकुल परिजनों ने 108 को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही ईएमटी डायमंड निषाद और पायलट धनंजय साहू तुरंत गांव पहुंचे। गांव पहुंचकर ईएमटी ने देखा कि सर्प ने महिला के पैर को दो बार काटा है। जहर के शरीर में फैलने से कुसुमलता की तबियत बिगडऩे लगी और आंखों में अंधेरा छाने लगा। ईएमटी ने ईआरसीपी की सहायता लेते हुए डॉ वजस के सलाहनुसार महिला को जीवन रक्षक दवाइयां दी और इलाज करते हुए जिला अस्पताल धमतरी लेकर आए। फिलहाल महिला की तबियत खतरे से बाहर है। बताया गया है कि जहरीला सर्प गैस टंकी के पास था और महिला जैसे ही चूल्हा के पास पहुंची थी कि सांप ने पैर को काट लिया था।
No comments