भिलाई। कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के तात्वावधान में पावर हाउस प्रगति कांप्लेक्स के सामने प्रगति कांप्लेक्स के प्रभावित व्यापारियों की उपस्थि...
भिलाई। कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के तात्वावधान में पावर हाउस प्रगति कांप्लेक्स के सामने प्रगति कांप्लेक्स के प्रभावित व्यापारियों की उपस्थिति में 108 काले बैलून उड़ाकर भिलाई निगम के द्वारा जर्जर भवन के ऊपर नवनिर्माणाधीन कार्य करने तथा कांप्लेक्स के बाजू 35 साल पुरानी नींव बीम के ऊपर हो रहे मेगा मार्ट बनाकर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किए जा रहे कार्य का विरोध दर्शाते हुए दुर्घटना को होने से रोकने के लिए शासन प्रशासन को अवगत कराया गया ।
उत्तर प्रदेश गाजियाबाद जिले में श्मशान घाट की गैलरी में हुए घटना की तरह भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 37 प्रगति कांप्लेक्स एवं कांप्लेक्स के बाजू हो रहे मेगा मार्ट निर्माण में आने वाले समय में लोगों के जान माल की नुकसान का घटना छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई शहर में ना हो पाए जिसके संबंध में संगठन ने जिला कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त को कई बार आवेदन देकर महिलाओं की आड़ लेकर मदर्स मार्केट बनाने के नाम पर लोगों की जानमाल के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने की मांग की गई थी और इस अनियमितता कार्य का निरीक्षण दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल के द्वारा करने के पश्चात निगम प्रशासन को कार्य में सुधार लाने एवं अनियमितता के संबंध में निगमायुक्त से चर्चा की थी। परंतु प्रशासन की ओर से ध्यान ना दिए जाने के चलते स्थानीय निवासी एवं संगठन के सदस्यों ने अपनी नाराजगी दर्ज कर प्रशासन को कार्य के प्रति अवगत कराते हुए निर्माण कार्य का विरोध दर्शाया गया । इस मौके पर मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील , राजेश कौशिक , सुमित्रा माझी , नरेंद्र मोहड़ , अवतार सिंह , लेखराम , मोहम्मद जाकिर , अमरजीत सिंह , इंद्रासन , उर्मिला , मोहन रेड्डी , श्रीकांत , पोटिया , हरिपाल सहित अनेकों उपस्थित थ
No comments