सतना। भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर मजदूरों गरीबों के हित में मांगों का ज्ञापन हवाई ...
सतना। भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर मजदूरों गरीबों के हित में मांगों का ज्ञापन हवाई पट्टी सतना में सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में विभाग प्रमुख राजपाल शर्मा, असंगठित के संयोजक विनोद द्विवेदी कृषि ग्रामीण संघ के संयोजक योगेंद्र प्रताप सिंह राजू जकीरा, रसोईया संघ की संयोजक शेषकली मिश्रा, नगर मंत्री राकेश श्रीवास्तव व पवन त्रिपाठी शामिल रहे। मुख्यमंत्री से श्रमिक नेताओं ने औद्योगिक अभिकरण, श्रमोदय विद्यालय स्थापित करने, श्रमिक आश्रय स्थल सतना मे बनाने, नईबस्ती मंगलभवन के मंच से सन् 2015 मे जमीन का मालिकाना हक/आबादी पट्टा, हायर सेकंडरी स्कूल एवं महिला स्वरोजगार केंद्र सहित 11 सूत्रीय घोषणा त्वरित पूरा कराने की मांग, रसोइयों के 5 माह से लंबित मानदेय भुगतान कराने एवं नियमितीकरण सहित 6 सूत्रीय मांग की, सतना नगर निगम मे संपत्ति कर के नाम पर जनता की हो रही लूट रोकने एवम बढ़ी हुई दर वापस लेने, नगर की सभी गरीब बस्तियों में नि: शुल्क पेय जल स्टैंड पोस्ट लगाने व मजदूरों गरीबो को अमानत राशि में राहत देने की मांग की, सतना पॉलिटेक्निक का नामकरण इंजीनियर शंकर प्रसाद के नाम की मंत्रालय मे लंबित फाइल को स्वीकृत की मांग, अंबेडकर नगर ओपन जेल के पीछे वार्ड 17 के 250 परिवारों की बस्ती को बचाने व विधि के आवंटन को निरस्त करने की मांग की। मुख्यमंत्री जी ने संगठन के पदाधिकारियों की मांगों को ध्यान से सुना एव्ं आश्वासन दिया कि मांगों का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा।
No comments