Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, January 10

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए अर्पित करें विशेष वस्तुएं, मिलेगा मन चाहा फल


रायपुर। मंगलवार का दिन हनुमान जी की उपासना के लिए सर्वोत्म माना जाता है और इस दिन देवालय में भक्तों का अंबार लगा होता है. बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए कोई मंत्र जाप करता है तो कोई चालीसा या हनुमानाष्टक का पाठ करता नजर आता है. आज हम आपको बताएंगे कि भगवान हनुमान जी को कौन सी 5 चीजें अर्पित करने से जीवन के हर क्षेत्र में आपको होगा लाभ...
बजरंगबली की उपासना बजरंगबली की उपासना
 मंगलवार का दिन हनुमान जी की उपासना के लिए सर्वोत्म माना जाता है और इस दिन देवालय में भक्तों का अंबार लगा होता है. बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए कोई मंत्र जाप करता है तो कोई चालीसा या हनुमानाष्टक का पाठ करता नजर आता है. आज हम आपको बताएंगे कि भगवान हनुमान जी को कौन सी 5 चीजें अर्पित करने से जीवन के हर क्षेत्र में आपको होगा लाभ...

दीनदयाल विरद सम्भारी, हरहु नाथ मम संकट भारी

सिन्दूर
- हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए सिन्दूर अर्पित किया जाता है.
- यह सिन्दूर नारंगी रंग का होना चाहिए .
- मंगलवार को हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करने से ग्रह दोष दूर होते हैं .
- दुर्घटनाओं से रक्षा होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है.
- यह सिन्दूर पीपल या पान के पत्ते पर रखकर अर्पित करना चाहिए  
- महिलाओं को हनुमान जी को सिन्दूर नहीं अर्पित करना चाहिए , उनके लिए लाल फूल चढ़ाना उत्तम होगा.
चमेली का तेल
- हनुमान जी को चमेली का तेल चढाने की भी परंपरा है.
- परन्तु भूलकर भी बिना सिन्दूर के चमेली का तेल न चढ़ाएं .
- चमेली के तेल के अन्दर विशेष प्रकार की सुगंध पायी जाती है , और यह औषधि के रूप में भी प्रयोग की जाती है.
- हनुमान जी को चमेली का तेल चढाने से मन एक विशेष तरीके से एकाग्र होता है,तथा आँखों की ज्योति बढ़ जाती है.
- हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाने से शत्रु बाधा शांत होती है

ध्वज
- हनुमान जी के मंदिर में लाल ध्वज चढ़ाना भी विशेष लाभकारी होता है.
- यह तिकोना होना चाहिए , तथा इस पर राम लिखा होना चाहिए.
- मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में ध्वज चढाने से शीघ्र संपत्ति का लाभ होता है,और संपत्ति सम्बन्धी समस्याएँ दूर होती हैं
- अगर आप इस प्रकार का ध्वज अपने वाहन पर लगाते हैं तो आप हमेशा दुर्घटना से बचे रहेंगे.
तुलसीदल
- हनुमान जी को तुलसीदल अर्पित करना एक अति विशेष प्रयोग है.
- हनुमान जी तुलसी दल से ही तृप्त होते हैं , और किसी भी चीज से नहीं.
- हनुमान जी को तुलसी दल की माला हर मंगलवार को अर्पित करने से हमेशा समृद्धि बनी रहती है.

- हनुमान जी को अर्पित किये हुये तुलसी दल का सेवन करने से हमेशा स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है.

लड्डू
- हनुमान जी को आम तौर पर सबसे ज्यादा लड्डू का भोग लगाया जाता है.
- बेसन और बूंदी , दोनों तरह के लड्डू हनुमान जी को अर्पित किये जाते हैं - बूंदी का लड्डू अर्पित करने से , समस्त ग्रह नियंत्रित होते हैं , जबकि बेसन के लड्डू से कुछ ग्रह नियंत्रित होते हैं.
- मंगलवार को शाम को हनुमान जी को तुलसी दल रखकर लड्डू अर्पित करें
- स्वयं भी प्रसाद ग्रहण करें और दूसरों को भी खिलाएं .
राम नाम
- दुनिया में हनुमान जी को सबसे अधिक अगर कुछ प्रिय है , तो वह है - राम नाम
- हनुमान जी स्वयं की प्रार्थना से उतने प्रसन्न नहीं होते , जितने कि श्रीराम की प्रार्थना से .
- जीवन में किसी भी समस्या के निवारण के लिए पीपल के पत्ते पर चमेली के तेल और सिन्दूर से राम-राम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करें .
- इसके बाद अपनी समस्याओं के निवारण के लिए प्रार्थना करें।

No comments

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से घर-घर पहुंचा एलपीजी गैस कनेक्...

छत्तीसगढ़ आने वाले समय में धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का भी...

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगपुरा में किया वृक्षार...

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए...

अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस बैडमिंटन प्रतियोगिता में रायपुर क...

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान श्री पार्श्वनाथ ...

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर औ...

वन क्षेत्र और वन्य जीवों की गतिविधियों में वृद्धि प्रदेश की ...

अधिकारी वही, जो जनहित के करें कार्य - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

खम्हारपाकुट मध्यम जलाशय योजना के कार्यों के लिए 2.71 करोड़ र...