जगदलपुर। केशलूर के पास स्थित सीआरपीएफ के सेड़वा कैम्प में शुक्रवार की सुबह जवानों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो गं...
जगदलपुर। केशलूर के पास स्थित सीआरपीएफ के सेड़वा कैम्प में शुक्रवार की सुबह जवानों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि इस बात की पड़ताल की जा रही है कि यह घटनाक्रम क्यों हुआ। सीआरपीएफ जवानों में आपसी विवाद के बाद फायरिंग में 1 जवान की मौत हो गई है. वही दो जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायल जवानों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक जवानों में आपसी विवाद के बाद फायरिंग में एक जवान की मौत और दो जवान घायल हुए हैं। परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ 241 बटालियन के जवान ने साथी जवानों पर गोली चलाई है। जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद तैश में आकर गिरीश नामक जवान ने प्रमोद और संतोष पर गोलीबारी कर दी। अपने राइफल में मौजूद 30 की 30 गोलियां पहले तो मृतक प्रमोद पर उतारा और फिर संतोष को पांच गोलियां मार दी, जिससे मौके पर ही प्रमोद नामक जवान शहीद हो गया जबकि संतोष नामक जवान बुरी तरह से घायल है। जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाला जवान गिरीश भी घायल हो गया है.दोनों घायलों को रायपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। मृतक जवान और दोनों घायल जवान सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन के हैं.
No comments