कुरुद। वन विभाग ने महत्वपूर्ण योजना के तहत केम्पा मद में करोड़ो के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है सूचना के अधिकार द्वारा मिली जानकारी के अन...
कुरुद। वन विभाग ने महत्वपूर्ण योजना के तहत केम्पा मद में करोड़ो के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है सूचना के अधिकार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार केम्पा मद में 2019-20 में करोड़ो के राशी का काम वन विभाग द्वारा कराया गया है | जिसमे घोर भ्रष्टाचार किया गया है आम आदमी पार्टी के तेजेंद्र तोड़ेकर ने बताया कि राज्य शासन द्वारा वनों के विकास व् संरक्षण के लिए कैम्पा मद के तहत पुरे प्रदेश में अरबों रूपये का आबंटन किया गया है | इसी योजना के तहत धमतरी जिले में 100 करोड़ के ऊपर का काम किया गया है | धमतरी वन परिक्षेत्र में भी इस योजना के तहत करोड़ो रुपयों का काम कराया गया है | सुचना के अधिकार के तहत हमने कुछ जगह के वृक्षारोपण कार्य ,धरसा सड़क निर्माण कार्य, चैनालिंग फेसिंग कार्य ,बायोलोजिकल गार्डन निर्माण कार्य ,WBM मार्ग निर्माण कार्य, रपटा पुलिया निर्माण कार्य की जानकारी निकाली गयी जानकारी के अनुसार मौके निरक्षण करने पर पता चलता है कि उक्त कामो में घोर लापरवाही बरत कर भारी भ्रष्टाचार कर प्रशासन को करोड़ो का चुना लगाया गया है | कुरुद के ग्राम सिरसिदा व गुदगुदा में भी वृक्षारोपण के कार्यो में सिर्फ भ्रष्टाचार ही नजर आता है ग्राम सिरसिदा में वृक्षारोपण का कोई नामोनिशान तक नही है | व गुदगुदा में में 5 हेक्टर जमीन पर वृक्षारोपण किये जाने के नाम पर लाखों रूपये की निकासी की गयी है | और वृक्षारोपण के नाम सिर्फ खानापूर्ति की गयी है | पहले भी इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय और जिला वनमंडलाधिकारी कार्यालय में की गयी है | पर अब तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है | तेजेंद्र ने और कहा कि ये शासन के योजनाओ वा जनता के पैसे की खुली लूट है | और हम इस तरह का भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं करेंगे | और आने वाली समय में ऐसे भ्रष्टाचार को समाप्त करने और भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने जन आन्दोलन करेंगे ।
No comments