रायपुर। ग्रैंड न्यूज संयुक्त की टीम रायपुर प्रेस क्लब खेल मड़ई के तहत क्रिकेट मड़ई के फाइनल में पहुंच गई। पहले...
रायपुर। ग्रैंड न्यूज संयुक्त की टीम रायपुर प्रेस क्लब खेल मड़ई के तहत क्रिकेट मड़ई के फाइनल में पहुंच गई। पहले सेमी फाइनल में नवभारत/क्रॉनिकल की टीम को 10 विकेट से हराया। विजेता टीम के तिलक मैन आॅफ द मैच रहे। जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र शुक्ला एवं जिंदल स्टील एंड पावर तथा फिक्की के चेयरमैन प्रदीप टंडन खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने पहुंचे।
नेताजी सुभाष स्टेडियम में आज नवभारत/क्रॉनिकल की टीम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 53 रन ही बना सकी। सबसे अधिक दानिश अनवर ने 17 रन बनाए। हेमन डोंगरे ने चार विकेट लिए। 54 रन के लक्ष्य को ग्रैंड न्यूज संयुक्त की टीम ने पावरप्ले में ही हासिल कर लिया। सलामी जोड़ी के रूप में तिलक ने 39 हेमन डोंगरे ने 12 रन बनाए। अतिथिगण डॉ. सुरेंद्र शुक्ला और प्रदीप टंडन ने खेल आयोजन की तारीफ करते हुए पत्रकार व्यस्त दिनचर्या के बीच खेल के लिए समय निकालते हैं यह अच्छी बात है। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन रहता है। पत्रकारों को प्रतिदिन 1 घंटे का समय खेल के लिए देना चाहिए। कल 20 जनवरी को सुबह 7:30 बजे संयुक्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11 विरुद्ध हरिभूमि/inh के बीच मैच खेला जाएगा।
No comments