abernews.in कोण्डागांव। आम आदमी पार्टी जिला कोण्डागांव द्वारा आज चिट फंड कंपनी में निवेशकों के डूबे हुए रकम व जिला निर्माण समिति के भ्रस्...
abernews.in
कोण्डागांव। आम आदमी पार्टी जिला कोण्डागांव द्वारा आज चिट फंड कंपनी में निवेशकों के डूबे हुए रकम व जिला निर्माण समिति के भ्रस्टाचार को लेकर जिला के पदाधिकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव के साथ प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए।
प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा है कि चिट फंड की रकम वापस लौटने हेतु कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया कि सरकार बनते ही उनके रकम लौटाई जाएगी लेकिन इस दिशा में आज तक कोई कार्यवाही नही किया गया है जो जनता से किये हुए वादे से मुकर रही है।
abernews.in |
प्रदेश सहसंयोजक आशुतोष पांडे ने कहा कि जिला निर्माण समिति के दो वर्ष पूर्व किये गए भ्रष्टाचार पर बार बार हमने ज्ञापन दिया है उसके बाउजूद आज तक कोई कार्यवाही इस पर नही हो पायी है जिसके विरोध में आज हमने एक प्रदर्शन किया है शासन प्रशासन द्वारा इसके बाउजूद भी अगर कोई कार्यवाही नही की जाती है तो भविष्य में उग्र आंदोलन होगा जिला समिति इस पर जल सत्याग्रह करने को मजबूर होगी।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी प्रदेश महासचिव उत्तम जायसवाल प्रदेश यूथ विंग के अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडकर,कोंडागांव जिला अध्यक्ष चंद्रभान श्रीवास्तव,जगदलपुर जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर, कांकेर जिला अध्यक्ष हरेश चक्रधारी,नारायणपुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र नेताम ,पूर्व प्रत्याशी संतोष दुबे,विजय सोन पिपरे, माहरु नेताम,धीरज जैन व्यपारी प्रकोष्ठ के साथ सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित हुए।
No comments