बेमेतरा। जिला मुख्यालय के घड़ी चौक के पास सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत सा...
बेमेतरा। जिला मुख्यालय के घड़ी चौक के पास सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एडीएम दीवान, अति. पुलिस अधीक्षक विमल बैस, परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा, कोविड 19 नोडल अधिकारी डॉ. ज्योति जसाठी, सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मिश्रा, समाज सेवी संस्था के पदाधिकारी सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं कार्यक्रम को विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते कहा कि अभी शहर में फोरलेन सड़क निर्माणाधीन है, जिसके चलते अभी थोड़ी तकलीफ है, हमे संभल कर चलने की जरूरत है, निर्माणाधीन सड़क के आस-पास, यहां-वहां वाहनों को पार्क न करें, हेलमेट हमारी जान बचाने के लिए है, हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाये व यातायात नियमो का पालन करे।साथ ही शकुंतला मंगत साहू, अपर कलेक्टर संजय दीवान, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एसडीएम दुर्गेश वर्मा, डॉ. ज्योति जसाठी, लोकनिर्माण अभियन्ता निर्मल ठाकुर, परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा सहित अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम पश्चात विधायक ने हेलमेट नही लगाये वाहन चालक को नि:शुल्क हेलमेट पहनाये व यातायात के नियमो का पालन करने निवेदन किये। वही कार्यक्रम में मंच संचालन एएसआई राजेश ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारियों के साथ नगरवासी भारी संख्या में मौजूद रहे।
No comments