खरसिया । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा संतोष कुमार के निर्देशन पर लगातार बाइक चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। खरसिया अनुविभाग में भी ...
खरसिया । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा संतोष कुमार के निर्देशन पर लगातार बाइक चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। खरसिया अनुविभाग में भी एसडीओपी खरसिया पितांबर पटेल द्वारा चोरी, लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये अनुविभाग के थाना, चौकी प्रभारियों को संदिगधों एवं चोरी, लूट के अपराधों में फरार आरोपियों की गतिविधियों पर विशेष तौर पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है । इसी कड़ी में आज खरसिया पुलिस द्वारा चोरी के मामले में एक फरार आरोपी के घर दबिश दी गई जहां आरोपी के घर से एक चोरी की एक बाइक बरामद की गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह खरसिया पुलिस को सूचना मिली कि बाइक चोरी के अप.क्र. 534/2019 में फरार आरोपी श्यामलाल चौहान अपने घर आया हुआ है जिस पर थाना खरसिया से प्रधान आरक्षक लक्ष्मी राठौर के हमराह आरक्षण सत्यनारायण, विशोप सिंह, राजेश राठौर को रवाना किया गया। फरार आरोपी श्यामलाल चौहान को उसके घर में एक बिना नम्बर की पैशन प्रो मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया है । आरोपी के वाहन के संबंध में पूछताछ करने तथा कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया, जिस पर बाइक चोरी के संदेह पर जप्त कर आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा धारा 41(1+4) सीआरपीसी /379 आईपीसी की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।
No comments