बेमेतरा। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को सट्टा पट्टी लिखते गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से शिकायत ...
बेमेतरा। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को सट्टा पट्टी लिखते गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग बाजार पारा, कुर्मी पारा बेमेतरा में चोरी छुपे मोबाइल के माध्यम से रुपए-पैसों का सट्टा पट्टी लिखने का कार्य कर रहे हैं। थाना प्रभारी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तस्दीक करने टीम रवाना की गई। जहां घटना स्थल पर आरोपी- राकेश सोनी पिता संतोष सोनी, वार्ड क्र.19 के कब्जे से 8030 रुपए सट्टा पट्टी कार्य में उपयोगी मो. कीमती 5000 रुपए व दूसरे आरोपी- छेदी अली पिता सफउद्दीन अली दुर्गा मंदिर, वार्ड-15 बाजार पारा के पास सट्टा पट्टी 780 रुपए व एक पेन सट्टा पट्टी लिखा हुआ कागज पर्ची कुल जुमला रकम,13810 रुपए बरामद किए गए। आरोपियों को धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पृथक से 151( जा. फो.) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, स.उप.नि, इतवारी डेहरे, आर.संदीप साहू,आर. जितेंद्र वर्मा,पुरषोत्तम कुंभकार, म.आ.सुशीला धुव्र शामिल रहे।
No comments