Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

अपने शरीर के बारे में रोचक तथ्य, खुद भी होंगे अंजान

रायपुर। हमारी बॉडी खुद ही एस्परिन बना सकती है। जानते हैं कैसे? जर्नल ऑफ एग्रीकल्चर एंड फूड केमिस्ट्री की एक स्टडी से पता चला कि सब्जियों और ...


रायपुर। हमारी बॉडी खुद ही एस्परिन बना सकती है। जानते हैं कैसे? जर्नल ऑफ एग्रीकल्चर एंड फूड केमिस्ट्री की एक स्टडी से पता चला कि सब्जियों और फलों में बेनजोयएक एसिड होता है। ये पेट में जाकर सैलिसाइक्लिक एसिड बनाता है, ये एक ऐसा कंपोनेंट है जो एसपरिन में पाया जाता है। इसमें जलन कम करने और दर्द दूर करने की क्षमता होती है।


कुछ मर्दों को वीर्य के स्‍खलन के बाद दर्द, सिरदर्द और जुखाम की शिकायत हो जाती है। इसकी वजह है ऑर्गेज्म के दौरान होने वाली नसों में तेज हरकत जो सिरदर्द दे सकता है। वहीं एक और वजह से ऑर्गेज्म महसूस करने का हिस्सा दिमाग में उस हिस्से के पास होना जिसकी वजह से हम जमहाई लेते हैं और छींकते हैं।


क्या आपको पता है हमारे फिंगरप्रिंट्स की तरह ही हमारी जीभ का प्रिंट भी एक-दूसरे से अलग होती है? इसे कई खास तरह के आईडेंटिटी वेरिफिकेशन एपलिकेशन में प्रयोग में लाया जाता है।


आपके तलवे शरीर के सबसे मोटे हिस्से में शामिल होते हैं। पैरों के तलवे और हथेली की मोटाई चार मिलिमीटर तक ‌हो सकती है। यही पर पसीने के सबसे ज्यादा ग्लैंड्स भी मौजूद होते हैं।



No comments