सतना । श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण महा अभियान आयोजन समिति द्वारा चार मंदिर बस्ती मे खेर दाई मंदिर में देवी गीत एव्ं भारत माता की आरती के...
सतना । श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण महा अभियान आयोजन समिति द्वारा चार मंदिर बस्ती मे खेर दाई मंदिर में देवी गीत एव्ं भारत माता की आरती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चार मंदिर बस्ती क्षेत्र में खेर माता के स्थान में हुआ आयोजन
बैठक में मुख्य वक्ता भारतीय मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष एवं राम जन्मभूमि अभियान के बस्ती प्रमुख विनोद द्विवेदी रहे। मुख्य वक्ता विनोद द्विवेदी नेअवधपुरी में फिर से मंदिर गीत गाकर हर गली हर मोहल्ले तक मंदिर निर्माण अभियान को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया । राम भक्तो के सम्मेलन मे भारतीय मजदूर संघ के कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के जिला संयोजक योगेंद्र प्रताप सिंह राजू जकीरा, केसरी गुप्ता, सीताराम त्रिपाठी, शेषकली मिश्रा, सरोज विश्वकर्मा, अशोक गुप्ता, हरि नारायण शुक्ला, वीरेंद्र मिश्रा, विनय विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रसाद गौतम, राजमन सोनी, सीता, पुष्पा सिंह, स्नेह लता, सीता, शारदा यादव रामकली यादव, रेखा, गीता, कल्पना, अंजू, सीमा, राजकली, राधा देवी, सरस्वती, रुकमणी, फूलमती, शकुंतला, बेद नारायण, बिज्जू सहित सैकड़ो रामभक्त उपस्थित रहे।
No comments