रायपुर। लड़कियां चाहती हैं के वो हमेशा सुंदर और खूबसूरत दिखें जिसके लिए वो बहुत से तरीके भी अपनाती हैं। लेकिन शरीर का सबसे नाजुक हिस्सा यानि ...
रायपुर। लड़कियां चाहती हैं के वो हमेशा सुंदर और खूबसूरत दिखें जिसके लिए वो बहुत से तरीके भी अपनाती हैं। लेकिन शरीर का सबसे नाजुक हिस्सा यानि के आँखों की सुंदरता और इसकी खास देखभाल करना भूल जाती हैं। ऐसे में अगर आप पूरा ध्यान न रखें तो बहुत तरह की परेशानियां आपको झेलनी पड़ सकती है। साथ ही इसके कारण आंखों की खूबसूरत भी खराब होने लगती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स देंगे जो आपकी आंखों को सेहतमंद सुंदर बनाये रखेंगे।
गुलाब जल : आंखों की थकावट दूर करने के लिए रोज वॉटर यानी गुलाब जल का इस्तेमाल करना भी फायदेमंद रहेगा। इसके लिए सबसे कॉटन पर गुलाब जल लगाकर उससे आंखों को साफ करें। फिर थोड़ी देर तक उसे आंखों पर ही पड़ा रहने दें। इससे डार्क सर्कल, पफी आइस की समस्या दूर होने के साथ आंखों को आराम मिलेगा। आप चाहे तो गुलाब जल का स्प्रे भी इस्तेमाल कर सकती है।
आंवला: विटामिन सी से भरपूर आंवला आंखों के लिए फायदेमंद होता है। रोजाना 1 आंवला खाने से आंखों से जुड़ी समस्याएं दूर होने में मदद मिलती है। इसके अलावा आप इसका पानी भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए आंवले को पानी में कुछ घंटें या रातभर भिगोएं। सुबह पानी को छन्नी से छान लें। फिर इससे आंखों को धोएं। आप चाहत तो इसमें कॉटन डुबोकर भी आंखों पर रख सकती है। इससे थकावट दूर होने के साथ तरोताजा फील होगा।
टी बैग :आप इस्तेमाल की हुई टी-बैग को फेंकने की जगह आंखों की थकान दूर करने के लिए यूज कर सकती है। इसके लिए टी-बैग को 5 मिनट तक ठंडे पानी में रखें। फिर 1-1 टी-बैग को आंखों के ऊपर रखें। इससे आपको ठंडक मिलने के साथ फ्रेश फील होगा। साथ ही आंखों के आस पास पड़े काले घेरे भी साफ हो जाएंगे।
बादाम तेल: बादाम तेल में विटामिन ए, ई, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। ऐसे में इसे स्किन केयर में इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा। खासतौर पर आंखों के आसपास पड़े काले घेरे साफ करने के लिए बादाम तेल बेहद कारीगर साबित होता है। रोजाना सोने से पहले इस तेल की कुछ बूंदों से चेहरे व आंखों के चारों तरफ मसाज करें। फिर अगली सुबह चेहरे को धोएं।
No comments