रायपुर। प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम प...
रायपुर।
प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन
मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पैरी में
शहीद तीवर सिंह के शहीद स्मारक के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने शहीद श्री तीवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया।
मंत्री श्री साहू ने शहीद के परिवार को सम्मानित किया। उन्होंने शहीद के
परिवार की मॉग पर शहीद स्मारक में अहाता निर्माण और उद्यान निर्माण की
स्वीकृति दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री साहू ने कहा कि
हमारे जवान तेज गर्मी, बरसात, ठंड में स्वयं की जान की परवाह किए बिना देश
की सुरक्षा के लिए समर्पित होते हैं। हम अपने घरों में चैन की नींद ले पाते
हैं। जवानों के साहस और पराक्रम की गाथाएं हमारे युवाओं को हमेशा प्रेरित
करती रहेगी। सांसद मोहन मंडावी और गुण्डरदेही विधायक व संसदीय सचिव कुंवर
सिंह निषाद ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक
राजेन्द्र राय, विरेन्द्र साहू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री
जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, एस.डी.एम. श्री
भूपेन्द्र अग्रवाल और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
No comments